बिहार में बेरोजगारी से पीड़ित युवा रोजगार के तलाश में अपना उम्र गवा बैठे हैं और कुछ रिजल्ट निकाल कर भी कोर्ट का दरवाजा देख रहे हैं की जज साहब कब जॉइनिंग देने कि घोषणा कर दे,और कुछ रिजल्ट का इंतजार करते-करते पलायन कर गए हैं। और यहाँ हमारी सम्मानित बिहार- सरकार दहेज बंदी और बाल विवाह पर ज्ञान बाट रही हैं और शृंखला में सम्मिलित होने के लिए लोगों से आग्रह कर रही हैं। ये बहुत बढ़िया प्रयास हैं साहब इससे समाज कि कुरीतिया कम होंगी,लेकिन बेरोजगारी नहीं!
अतः बेरोजगारी दूर कीजिये साहब उसी के आभाव में लोग सारा गलत काम करने को मजबुर हैं!!
इसलिए मेरे तमाम युवा बेरोजगार साथियो आपलोग मानव शृंखला में शामिल जरूर होइये…उस दिन बेरोजगारी शृंखला बनेंगी!!!
Facebook Comments
Vill Fatehpur po+PS Raghopur